लॉकडाउन में बारातियों के लिए मुसीबत बनी शादी

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ हैं और लोगों से अपील की जा रही हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग की जाए। हांलाकि कई जगह ऐसे मामले दिखाई दे रहे हैं जो लॉकडाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हांलाकि सरकार द्वारा इसे सख्ती से अपनाने का आदेश दिया गया हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला पंजाब में जहां शादी बारातियों के लिए मुसीबत बन गई। तो आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

दरअसल, पंजाब के गुरदासपुर में दूल्हा-दुल्हन समेत 20 लोग बारात से लौट रहे थे। इसी बीच पुलिस ने बारात के काफिले में शामिल सभी गाड़ियों को रोक लिया। बाराती गुरदापुर से होशियारपुर होते हुए लुधियाना जाने वाले थे। इस बारात में कुल 6 गाड़ियों में दूल्हा-दुल्हन समेत 20 लोग शामिल थे। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को रोकते हुए सभी 20 लोगों पर केस दर्ज कर लिया। पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद पंजाब पुलिस हर जगह चौकसी बरत रही है। वहीं पंजाब में खबर लिखए जाने तक कोरोना से संक्रमण के कुल 29 मामले सामने आए हैं।

पंजाब पुलिस ने सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में वर-वधू समेत कुल 20 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण कोई भी सामुहिक काम और कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं है। साथ ही पंजाब के कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। इतना सब होने के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है, जिस पर अभी तक नियंत्रण पाने के कोई उपाय नहीं। इसी वजह से सरकार सब लोगों से अपील कर रही है कि वो घरों में ही रहें।