राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आ गए हैं। वहीं, कोरोना वायरस (COVID 19) को लेकर मुंबई में इस कदर खौफ छाया हुआ है कि यहां अस्पतालों में सर्जिकल मास्क्स की कमी हो गई है। यही नहीं इन मास्क्स के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है। 1 रुपये में मिलने वाले मास्क की कीमत 25 रुपये तक पहुंच गई है यानी दामों में 2,400 प्रतिशत की बढ़त। अस्पताल ये मास्क थोक में खरीदते हैं। इनके एक बॉक्स में 100 मास्क आते हैं। N95 मास्क कोरोनावायरस से बचने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन उनका स्टॉक भी खत्म होने लगा है।
जसलोक अस्पताल के सीईओ डॉ जितेंद्र हरयन का कहना है कि प्राइवेट अस्पतालों के पास बढ़े हुए दामों पर मास्क खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी वायरस मुंबई नहीं पहुंचा है लेकिन अगर ऐसा हो गया, तो क्या होगा।
माहिम के एसएल रहेजा अस्पताल और बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भी मास्क्स की कमी है। रहेजा अस्पताल के सीईओ डॉ हिरेन अंबगांवकर ने बताया कि सिर्फ मास्क ही नहीं दस्ताने, सर्जिकल गाउन और प्लास्टिक की शीट्स की भी कमी हो गई है।
लीलावती अस्पताल के वाइस प्रेजिडेंट डॉ अजयकुमार पांडे ने बताया कि वेंडर इतना सीमित स्टॉक दे रहे हैं कि दो हफ्ते में खत्म हो जाता है। डॉ हरयन ने राज्य सरकार से मास्क की कीमतें रेग्युलेट करने की अपील की है। इसी बीच मास्क्स की कालाबाजारी के आरोप भी लगाए जा रहे हैं और सवाल किया जा रहा है कि आखिर अचानक स्टॉक में इतनी कमी कैसे आ गई।
असोसिएशन ऑफ इंडियान मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री के मुताबिक हर साल भारत में 241.3 मिलियन मेडिकल डिस्पोजल मास्क बनाए जाते हैं। रिटेल ऐंड डिस्पेंसिंग केमिस्ट्स असोसिएशन के अध्यक्ष प्रसाद दर्वे का कहना है कि चीन में मास्क बनाने की कंपनियां बंद होने की वजह से भारत से बड़ी संख्या में मास्क एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं। दाम बढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मांग ज्यादा है तो दाम तो बढ़ेंगे ही।
मास्क की कमी का मुद्दा विधानसभा में कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने भी उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार से मास्क के निर्यात पर रोक लगाने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में अपने नागरिकों के लिए ही मास्क की जरूरत है। उन्हें जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आश्वासन दिया कि बाजार में मास्क्स पर्याप्त मात्रा में हैं।
कोरोना वायरस: चीनी महिला से मिली पत्नी तो पति ने उठाया ये कदम, बुलानी पड़ी पुलिस
कोरोना से भी खतरनाक है ये रहस्यमयी बीमारी, ऐसे होती है इंसान की मौत
कोरोना वायरस : ईरान में चिंताजनक स्थिति, धार्मिक स्थल पर दरवाजे चाटते दिखे लोगनोएडा का एक नामी स्कूल 3 दिन के लिए बंदबता दे, सोमवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दो और व्यक्तियों के बारे में पता चला। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा के एक प्रतिष्ठित स्कूल ने अपने यहां तीन दिनों की छुट्टी कर दी है। स्कूल ने यह कदम तब उठाया है जब उसे पता चला कि उसके यहां पढ़ने वाले एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नोएडा का यह प्रतिष्ठित स्कूल सेक्टर 135 में स्थित है। बताया जा रहा है कि संक्रमण पर चिंता जताते हुए और रसायन का छिड़काव करने के लिए मंगलवार को स्कूल बंद किया गया। इस बीच सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 1000 से ज्यादा कंपनियों नोटिस दिया है। कंपनियों से कहा गया है कि जो कर्मचारी विदेश से लौट रहे हैं, उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दें। सीएमओ ने ईरान, सिंगापुर चीन समेत 13 देशो से लौटने वाले लोगो की स्क्रीनिंग का आदेश भी दिया।