चीन में कोरना वायरस (Coronavirus) की वजह से 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और तकरीबन 90000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए है। चीन सरकार इससे निपटने की पुरजोर कवायद में जुटी है। वहीं संक्रमण से बचने के लिए लोग कई तरीके के उपाय कर रहे हैं इसमें लोगों से मिलने जुलने से परहेज करने के साथ ही कई तरीके के सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
चीन का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक सैलून में लोग बाल कटवाते दिख रहे हैं। यहां तक तो ठीक है लेकिन नाई बाल काटने वालों के बाल उन्हें हाथ से पकड़कर नहीं काट रहा है बल्कि इसके लिए वो एक डंडे की मदद ली है। यानि वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति के बाल नाई स्टिक में कैंची लगाकर खासी दूर से काट रहा है।
वहीं, दूसरे कस्टमर के बालों की स्टाइलिंग की जा रही है वो भी स्टिक की मदद से वहां का नाई अच्छी खासी दूरी से कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहे हैं हांलाकि ये सारी कवायद संक्रमण से बचने की है लेकिन लोग इसके मजे ले रहे हैं।
बता दे, भारत की बात करें तो देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें 16 इटली के पर्यटक भी शामिल हैं। इन 29 मामलों में केरल के वे तीन लोग भी शामिल हैं जिनमें पिछले महीने इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी और स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।