कोरोना वायरस का खौफ, टॉयलेट पेपर को लेकर महिलाओं के बीच हुई हाथापाई, बुलानी पड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। यह वायरस 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इस वायरस की वजह से 4400 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चूके है। भारत में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। भारत में इस वायरस के 73 मामले सामने आए है। कोरोना की दहशत के चलते कई देशों में सैनेटाइजर, मास्क और टॉयलेट पेपर की किल्लत देखने को मिल रही है। लोग भारी मात्रा में इन चीजों का स्टॉक कर रहे है। ऐसे में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का है जहां सुपर मार्केट में टॉयलेट पेपर के लिए मारामारी हो रही है। वायरल वीडियो में तीन महिलाएं एक दूसरे से झगड़ रही है और बीच-बचाव के लिए स्टोर मैनेजर को दखल देना पड़ा जब मामला नहीं सुलझा तो फिर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में 23 और 60 साल की दो महिलाओं को आरोपी बनाया है और उन्हें समन जारी किया है। पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस मामले को लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कोरोना से बौखलाया पोल्ट्री फार्म का मालिक, जिंदा गाड़ दीं 6000 मुर्गियां, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की दहशत से लोग जरूरत से ज्यादा टॉयलेट पेपर खरीद रहे हैं जिसके चलते मार्केट में टॉयलेट पेपर की भारी कमी हो गई है। यहां तक कि सरकार ने टॉयलेट पेपर खरीदने के लिए एक सीमा तय कर दी है।

कोरोना के कहर से दुनिया के ये शहर हुए वीरान, तस्वीरें