कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की कोशिशों पर पानी फेरता ये वीडियो, वायरल

कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत सहित कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया हैं। पूरे देश से 29 मामले सामने आए हैं जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं तो 26 का इलाज जारी है। कोरोना को लेकर पूरे भारत में लोग खौफ में है वहीं, जहां एक तरफ लोग इस वायरस से बचने की कवायद में जुटे हैं वहीं तमाम स्ट्रीट वेंडर खुले में खाने-पीने का सामान बेच रहे हैं और लोग खा भी रहे हैं।

यहां तक तो गनीमत है लेकिन मामला तो तब चौकाने वाला हुआ जब एक छोले-भठूरे बेचने वाला अपने ग्राहकों की झूठी प्लेटें नाली के पानी से धोता नजर आ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरीके से एक शख्स ठेले पर नाले के पानी से छोले-भटूरे की प्लेटों को साफ कर रहा है।

जगजीत सिंह नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसे लोग कोरोना से जोड़कर शेयर कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर ये वीडियो खासा देखा जा रहा है।

कोरोना को लेकर शुरू हुई राजनीति, BJP ने बाटे 'मोदी जी बचा लो' लिखे मास्क

कोरोना वायरस से दिल्ली में हलचल, हैंड सैनेटाइजर-मास्क के बढ़े दाम