संकट हो तो इससे निकलने के लिए इंसान क्या-कुछ नहीं करता है। वैसे भी हमारा देश जुगाड़ों के लिए मशहूर है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भी लोग अपनी-अपनी समझ से जुगाड़ लगा रहे हैं। चूंकि कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस ज्यादा की गर्मी में ऐक्टिव नहीं रह पाता है, इसलिए बैंककर्मी ने उसे निष्क्रिय करने का अपना तरीका निकाल लिया। दरअसल, गुजरात के एक बैंककर्मी का बहुत मजेदार वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हरियाणा कैडर के आईपीएस पंकज नैन ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'इस बैंक कैशियर को सलाम। सभी वायरस को मार रहे हैं।'
वीडियो में बैंककर्मी जमा/निकासी की पर्ची को चिमटे से पकड़ते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, वह पर्ची को कोरोना मुक्त करने के लिए उस पर आयरन भी करते हैं। फिर जाकर दस्ताने पहने हाथों से पकड़ते हैं और आगे का काम करते हैं। इसके लिए उन्होंने बगल की टेबल पर आयरन लगा रखा है। जैसे ही कोई पर्ची आती है, वो चिमटे से पकड़कर उस टेबल पर रखते हैं और फिर आयरन कर सामने के टेबल पर लाते हैं।