हर कोई ऐसी नौकरी चाहता हैं जिसमें अच्छी कमाई हो और कम मेहनत करनी पड़ी। अब जरा सोचिए कि आपको पकौड़े खाने के लिए ही लाखों रूपये मिले तो। ऐसी ही एक नौकरी निकली हैं ब्रिटेन में जहां एक फूड कंपनी को ऐसे ही शख्स की तलाश है, जो उसके बनाए चिकन पकौड़ी को टेस्ट करेगा। इस जॉब के लिए कंपनी एक लाख रुपए सैलरी देने के लिए तैयार है। अगर आप भी खाने के शौकीन हैं और स्वाद वगैरह के अनुपात की सही पकड़ है, तो आपके लिए यह ऑफर शानदार साबित हो सकता है। हाल ही में एक सर्वे हुए था, जिसमें लोगों ने चिकन डीपर्स में टोमेटो सॉस के कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया था। इस सर्वे के बाद कंपनी इन डीपर्स के साथ सॉस भी मार्केट में उतारना चाहती है।
ब्रिटेन की फेमस फिश फिंगर्स कंपनी बर्ड्स आई इन दिनों अपने एक जॉब ऑफर को लेकर सुर्खियों में है। यह कंपनी ऐसे लोगों को ढूंढ रही है, जो इसके बनाए चिकन डीपर्स यानी चिकन पकौड़ी के परफेक्ट स्वाद को और भी बेहतर कर सके। ये एक तरह का फ्राईड चिकन नगेट्स ही होता है। बर्ड्स आई चाहती है कि उसका चिकन डीपर्स सबसे बेस्ट हो। यही वजह है कि कंपनी टेस्ट टेस्टर हायर कर रही है। कंपनी ने बाकायदा एक विज्ञापन निकालकर इसकी जानकारी दी है। जॉब डिटेल्स के मुताबिक, सिलेक्टेड कैंडीडेट को चीफ डिप्पिंग ऑफिसर का पोस्ट दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी उसे एक लाख रुपए सैलरी देगी।वेबसाइट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जॉब के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट में टेस्ट की पहचान की अद्भुत समझ होनी चाहिए। उसे डीपर्स के क्रिस्पिनेस, स्वीटनेस और सॉस के परफेक्ट बैलेंस के बारे अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। वैसे इस जॉब को पाने के लिए आपको 250 शब्दों में लिखकर बताना होगा कि आप इस जॉब के लिए परफेक्ट क्यों हैं। अगर कंपनी को आपका आर्टिकल पसंद आता है, तो ये ड्रीम जॉब आपकी हो जाएगी। आप birdseyeHR@chiefdippingofficer.co.uk पर अपना आर्टिकल भेज सकते हैं।