अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति अपनी सोच के अनुसार ही जीवन में आगे कदम बढाता हैं और उसी पर काम करता है। आज हम आपको एक ऐसी ही सोच का नमूना बताने जा रहे हैं जो अपनेआप में बहुत ही अलग हैं। जी हाँ, हम बताने जा रहे है एक ऐसे कॉलेज के बारे में जहाँ पर सिर्फ अविवाहित लड़कियों को ही प्रवेश दिया जाता है और विवाहित लड़कियों के लिए कोई जगह नहीं हैं। तो आइये जानते है इस अनोखे कॉलेज के बारे में।
तेलंगाना सरकार का मानना है कि पति के आने से महिलाएं बहकती है, इसलिए मैरीड महिलाओं को एडमिशन ही नही दिया जाए। यह बात उन्होंने एक नोटिफिकेशन के जरिए सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल वुमेन डिग्री कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए कही है।
इन कोर्स में बीए, बी कॉम, बीएससी शामिल है। सरकार का कहना है कि मैरीड वुमन कॉलेजों में भटकाव पैदा करती हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने यह नियम एक साल पहले ही लागू कर दिया है। 23 आवासीय कॉलेजों के करीब 4 हजार सीटों पर एडमिशन इस नियम से होता है।
इस बारे में सोसायटी के कंटेंट मैनेजर ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि शादीशुदा महिलाओं को एडमिशन देने पर उनके पति भी कॉलेज विजिट करते हैं। इससे बाकी महिलाओं का ध्यान भटक सकता है। वही सोसाइटी के सेक्रेटरी का कहना है कि आवासीय कॉलेजों का मकसद था कि बाल विवाह रुक सके। इसलिए हम शादीशुदा लड़कियों को प्रोत्साहित नहीं करते है।