चीन में दौड़ी दुनिया की पहली हाईस्पीड ड्राइवरलेस बुलेट ट्रेन, रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा

चीन में विश्व की पहली बगैर ड्राइवर से चलने वाली हाईस्पीड बुलेट ट्रेन का सफल परीक्षण कर लिया गया है। यह ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। चीन का दावा है कि यह दुनिया की पहली स्मार्ट, हाई स्पीड और बगैर चालक के चलने वाली ट्रेन है। हाई स्पीड बरकरार रखने के लिए इसका संचालन रोजाना होगा। चाइना रेलवे ग्रुप के मुताबिक, स्वचालित इस ट्रेन का नाम 'रिजुवेनेशन' रखा गया है। इसमें 5जी सिग्नल, वायरलेस चार्जिंग और स्मार्ट लाइटिंग के साथ सभी सुविधाएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कनेक्ट की गई हैं। चीनी रेलवे का कहना है कि यात्रियों को खूबसूरत लाइटनिंग के साथ आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेंगी। इसे बीजिंग से झांगजियाकौ के बीच चलाया जाएगा। सिर्फ 47 मिनट में इस ट्रेन से बीजिंग से झांगजियाकौ के बीच 174 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकेगा। पहले इतनी दूरी को पूरी करने में 3 घंटे का समय लगता था।

2022 में इन दोनों स्थानों पर होने वाले ओलिंपिक को ध्यान में रखकर प्लान किया गया है। इसके साथ-साथ इस ट्रेन की रखरखाव और मरम्मत का काम रोबोट करेंगे। निर्देश देने के लिए चीन द्वारा विकसित ग्लोबल सैटेलाइट से निर्देशित किया जाएगा। यह परियोजना यूएस-विकसित ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम का स्थान ले लेगी। चीन लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।