इस माँ ने पैदा होते ही बेच डाले अपने जुड़वां बच्चे, कारण झकझोर देने वाला

आपने वह पंक्तियाँ तो सुनी ही होगी कि शौक बड़ी चीज हैं और अक्सर देखा जाता हैं कि लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए कई ऐसी चीजें कर बैठते हैं जो समझ से बाहर होती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक माँ ने अपने शौक को पूरा करने के लिए इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना कर डाली। हम बात कर रहे हैं चीन की एक महिला की जिसने अपने शौक को पूरा करने के लिए अपने जुड़वां बच्चों तक को बेच डाला।

दरअसल, चीन के झेजिआंग के सिक्सी में रहने वाली एक महिला ने अपने दो जुड़वा बच्चों को क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए बेच दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रेडिट कार्ड का बिल 6 लाख 56 हजार रुपये पहुंच गया था। जानकारी के मुताबिक महिला के जुड़वा बच्चों को पैदा हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए थे कि महिला ने दोनों बच्चों को अलग-अलग परिवारों में बेच दिया। महिला द्वारा बच्चों को बेचने के बाद मिले पैसे से नया फोन भी खरीद लिया। बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें महिला के पैरेंट्स को सौंप भी दिया गया है। महिला और उनके पार्टनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि महिला ने एक बच्चे को 4.5 लाख रुपये और दूसरे बच्चे को दो लाख रुपये में बेच दिया। इसके बाद महिला का पार्टनर भी इन पैसों में हिस्सा मांगने लगा। महिला ने कहा कि पैसे खर्च हो गए हैं। पुलिस के अनुसार महिला ने सितंबर में ही प्रीमैच्योर बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद उनका पार्टनर हॉस्पिटल नहीं आया और न ही पार्टनर के घर वाले ही महिला की मदद के लिए आए। इसके बाद महिला को बच्चे बोझ लगने लगे।