कोरोना वायरस की वजह से इन देशों में चुंबन पर लगा बैन

चीन के बाहर अब दुनिया में कोरोना (COVID-19) से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 49 और लोगों की मौत हो गई। यह एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है। इटली में पिछले दो हफ्ते में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है। इटली में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है जबकि कई जगहों पर स्कूल खुले तो हैं लेकिन खौफ की वजह से बच्चे नहीं जा रहे। इटली ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर कहा कि वह देश के उत्तरी हिस्से के अलावा पूरे देश में स्कूलों को बंद कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी 15 मार्च तक बंद रहेंगे। आलम यह है कि दुनियाभर में करीब 30 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले तक तो सिर्फ चीन इकलौता देश था जिसने स्कूल, कॉलेजों को बंद किया था। बाद में जैसे-जैसे यह खतरनाक वायरस तेजी से दूसरे देशों में फैलता गया, हालत गंभीर होती गई। बुधवार तक 3 महाद्वीपों के 22 देशों ने स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था।

ट्रोलर्स का शिकार हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर ऐसे ले रहे लोग मजे

कोरोना की वजह से अब तक दुनियाभर में 3,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 1 लाख लोग संक्रमित हैं। इसी बीच स्विटजरलैंड में लोगों को किस करके एक दूसरे को अभिवादन करने की प्रक्रिया को छोड़ने की सलाह दी गई है।

बता दें कि यूरोपियन देशों में एक दूसरे के गालों पर किस करके अभिवादन करने की प्रचलित परंपरा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों से इस परंपरा को छोड़ने का अनुरोध किया गया है और ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कम बनाने की अपील की गई है। स्विटजरलैंड के हेल्थ मिनिस्टर एलेन बरसेट ने 1 मार्च को ये बातें कही। फ्रांस के पड़ोसी देश स्विटजरलैंड में ये सामान्य है कि महिलाएं और पुरुष सभी एक दूसरे के गालों पर पर किस करके उनका अभिवादन करते हैं।

कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की कोशिशों पर पानी फेरता ये वीडियो, वायरल

स्विटजरलैंड और सिंगापुर में चुंबन पर लगा बैन

एलेन बरसेट ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि सामाजिक रूप से एक दूसरे से दूरी बनाए रखना वायरस से बचाव का एक बेहतर तरीका है। इसलिए लोगों से ये अपील की जाती है कि एक दूसरे को किस करके उनका अभिवादन करने की परंपरा को त्याग दें।

फ्रांस की हेल्थ मिनिस्टर ओलिवियर वेरन ने शुक्रवार को सलाह जारी करते हुए कहा था कि लोगों को हैंडशेक भी करना छोड़ देना चाहिए। इसी प्रकार से इटली में भी अभिवादन के तरीके चुंबन पर बैन लगा दिया है।

कोरोना को लेकर शुरू हुई राजनीति, BJP ने बाटे 'मोदी जी बचा लो' लिखे मास्क

इटली की सीमा पर लगे देशों में खतरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्रांस और स्विटजरलैंड की सीमाएं इटली से लगी हुई है। इटली यूरोप का वो देश है जहां पर चीन के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। स्विटजरलैंड में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आने वाले दिनों में लगभग हर प्रकार के इवेंट्स को रद्द कर दिए हैं। स्विटजरलैंड में कोरोना वायरस से अभी लगभग 20 मामले सामने आए हैं।

वूहान से लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, कहा - सड़कें, गलियां सुनसान, वीरान हुआ शहर

बंद हुआ फेसबुक का ऑफिस

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के 3 दफ्तर बंद हो गए हैं। फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे घर से काम करें। अब फेसबुक के सभी 3000 कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम करेंगे। फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने घरों में बंद होकर काम करें। अगर उनमें लक्षण दिखाई दे तो तत्काल प्रशासन को सूचना दे। ताकि सही समय पर इलाज हो सके। डेली मिरर वेबसाइट के अनुसार फेसबुक के लंदन स्थित सभी दफ्तर सोमवार तक बंद रहेंगे।

हॉस्पिटल से भागा कोरोना वायरस का मरीज, पूरे शहर में मचा हड़कंप