सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा 15 बिल्डिंग्स के सेकेंडों में गिरने का यह वीडियो, देखें यहां

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं जो अपने अनोखेपन के लिए चर्चा में आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा हैं जिसमें सेकेंडों में 15 बिल्डिंग्स ढेर में बदलती नजर आ रही हैं। वीडियो को चीन के युनान प्रांत के कनमिंग का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है इन्हें इसलिए गिराया गया क्योंकि ये काफी टाइम से यूं ही बेकार खड़ी थीं, जिनके बेसमेंट में पानी भर गया था। यह सभी बिल्डिंग्स लियांग स्टार सिटी फेज 2 प्रोजेक्ट का हिस्सा थीं, जिसकी कीमत लगभग 1 बिलियन चीनी युआन थी।

खबरों के अनुसार इन गगनचुंबी बिल्डिंग्स को एक साथ गिरा दिया गया। चीन की एक मशहूर वेबसाइट के मुताबिक़, इनमें 85,000 ब्लास्टिंग पॉइंट्स पर 4.6 टन विस्फोटक रखे गए थे। आप सभी को यह भी बता दें कि ये बिल्डिंग गिराने में कुल 45 सेकंड का समय लिया गया। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार इन बिल्डिंग्स को ढहाने के दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम किए गए थे। एहतियात के तौर पर रेस्क्यू डिपार्टमेंट्स’ ने 2,000 से अधिक सहायता कर्मियों की 8 इमरजेंसी रेस्क्यू टीम बुला रखी, ताकि किसी भी तरह की इमरजेंसी वाली स्थिति से बचा जा सके।

बताया जा रहा है इनमें साइट फायर रेस्क्यू टीम, व्यापक आपातकालीन दल, बाढ़ नियंत्रण आपातकालीन दल और शहरी प्रबंधन जैसी कई ट्रेंड टीम शामिल थी। मिली जानकारी के तहत इन 15 बिल्डिंग्स के आसपास मौजूद सभी दुकानों को भी सुरक्षा के तौर पर बंद कराया गया और आस पास रहने वाले लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर भेजा गया था।