कोरोना वायरस एक ऐसा नाम जिसने सभी को डराया हुआ हैं और घरों में बंद होने पर मजबूर कर दिया हैं। देश-दुनिया में इसके हालात बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका एक कारण लोगों द्वारा इससे जुड़ी जानकारी छिपाना भी हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया ब्रिटेन में जहां एक शख्स अपनी पत्नी से झूठ बोलकर गर्लफ्रेंड के साथ इटली गया और कोरोना से संक्रमित हो गया। इसके बावजूद उसने किसी को भी यह नहीं बताया है कि वह किसके साथ इटली गया था। यह घटना पिछले हफ्ते की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ब्रिटेन का एक कारोबारी है। उसने अपनी पत्नी से कहा था कि वह वह बिजनेस ट्रिप पर ब्रिटेन में ही कहीं जा रहा है। जब वह ट्रिप से वापस लौटा तो कोरोना से संक्रमित हो गया। इस बारे में जब उससे पत्नी ने पूछा तो उसने बताया कि बिजनेस ट्रिप के दौरान ही वह कोरोना का शिकार हुआ है। उसने अपने इटली के दौरे के बारे में पत्नी को कुछ भी नहीं बताया।
हालांकि डॉक्टरों के सामने कारोबारी का झूठ चल न सका और उसने बता दिया कि वह इटली गया था, जहां वह कोरोना से संक्रमित हुआ। हालांकि उसने डॉक्टरों को भी यह नहीं बताया कि उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी थी। असल में उसे यह डर सता रहा था कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड की बात डॉक्टरों से बताई तो उसकी पत्नी को भी यह बात पता चल जाएगी। फिलहाल शख्स की पत्नी को एहतियातन आइसोलेशन में भेजा गया है। साथ ही यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि वह इटली से लौटने के बाद किन-किन लोगों से मिला था और कहीं वो लोग बीमार तो नहीं हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में तीन हफ्ते लॉकडाउन की घोषणा की है। साथ ही लोगों पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि सिर्फ जरूरी सामान खरीदने और मेडिकल सेवा के लिए ही लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट होगी, लेकिन वो भी तब जब बहुत ही जरूरी हो।