साइज से छोटा कच्छा सिलना दर्जी को पड़ा भारी, पुलिस के सामने पहुंचा मामला

अक्सर कई बार ऐसे अनोखे किस्से सामने आते हैं जो हैरानी में डाल देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला भोपाल के हबीबगंज में जहां एक दर्जी को छोटा कच्छा सिलना भारी पड़ गया और मामला पुलिस के सामने पहुंच गया। हबीबगंज थाने में एक युवक ने दर्जी के खिलाफ छोटा कच्छा सिलने का एफआईआर दर्ज कराया है। युवक ने दर्जी पर आरोप लगाया कि उसने दो मीटर कपड़ा दिया था, लेकिन दर्जी ने कच्छा छोटा सिल दिया। जब मैं इसकी शिकायत लेकर दर्जी के पास गया, तो उसने कच्छा को बड़ा करने से मना कर दिया।

दर्जी के मना करने पर नाराज युवक शिकायत लेकर हबीबगंज थाना में पहुंच गया। युवक ने इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। ऐसी शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी हैरत में पड़ गई है। हालांकि, इस मामले पर कोई क्रिमनल केस नहीं बनता है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस काफी सोच-विचार के बाद युवक के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

जब इस मामले के बारे में थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव को जानकारी हुई, तो उन्होंने भीम नगर निवासी युवक कृष्ण कुमार दुबे को बुलाया और इस मामले को सिविल न्यायालय में ले जाने की सलाह दी। थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे मामले कोर्ट में हल किए जाते हैं।

कृष्ण कुमार दुबे ने बताया कि हबीबगंज के 5 नंबर मार्केट में एक दर्जी की दुकान है। उन्होंने दर्जी को 2 मीटर कपड़ा कच्छा बनाने के लिए दिया था। इसके बावजूद भी दर्जी ने छोटा कच्छा सिल दिया। इस मामले को लेकर कृष्ण कुमार ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। फरियादी के जिद पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और उसे कोर्ट जाने की सलाह दी।