कनाडा में एक विमान का उड़ान भरते ही पहिया अलग होकर निकल गया। विमान में करीब 50 यात्री बैठे थे। पहिला जब अलग होकर निकला तो सभी यात्रियों की सांसें अटक गईं।यहां 3 जनवरी को एयर कनाडा जैज की एक फ्लाइट जैसे ही मॉन्ट्रियल से रवाना हुई, उसका पहिया उड़ान के समय ही अलग होकर गिर गया। पहिया निकलते समय उसमें से चिंगारी निकल रही थी। जैसे ही यह पहिया निकल रहा था, विमान में बैठे यात्री ने उसका वीडियो बना लिया। खिड़की की तरफ बैठे एक यात्री ने इस घटना की वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
घटना के बाद फ्लाइट को मॉन्ट्रियल वापस लाया गया और यहां ट्रूडो एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया। इसके बाद दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा गया। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।