जानवरों को अपने मालिक का वफादार माना जाता हैं और उन दोनों के बीच का रिश्ता निस्वार्थ स्वभाव का होता हैं। आज के समय में सोशल मीडिया पर आपको जानवरों और उनके मालिकों के बीच का रिश्ता दिखाने वाले कई वीडियो मिल जाएंगे। लेकिन आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं वह बेहद हैरान करने वाला हैं। इसमें एक भैंस अपनी मालकिन के इशारा करते ही उसके साथ नाचने लगती हैं जो सभी को हैरान कर रहा हैं। आप भी यह वीडियो देखेंगे तो बिना मुस्कुराए नहीं रह पाएंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि तबेले में एक भैंस शॉल ओढ़े हुई है। तभी उसकी मालकिन उसे चारा देने के लिए आती है। लेकिन अगले ही पल ये महिला ‘ढोलक बजदा’ नाम का गीत गुनगुनाते हुए नाचने लगती है। मजेदार बात ये है कि महिला जैसे भी भैंस को कहती है कि नाच। उसकी आवाज सुन भैंस भी बिना कुछ सोचे उछल-उछल कर गाने की बीट पर डांस करना शुरू कर देती है। तो आइए देखते हैं ये मजेदार वीडियो।हमें यकीन है कि आपने शायद है भैंस का कोई ऐसा वीडियो देखा होगा। अगर आपने भैंस को कभी नाचते कूदते नहीं देखा है, तो अब देख लीजिए। क्योंकि, ऐसे नजारे शायद ही देखने को मिलते हैं। मालकिन के कहने पर खुशी से नाचती इस भैंस का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।