जब कोई रिलेशनशिप में तो कोई नहीं चाहता है कि उनका ब्रेकअप हो। ब्रेकअप का कारण कई चीजे हो सकती हैं जैसे धोखा या झूठ बोलना। लेकिन एक अनोखा मामला सामने आ रहा हैं जहां ब्रेकअप का कारण कोरोना वैक्सीन लगवाना बन रहा हैं। जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Reddit पर एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की अजीबोगरीब धमकी बताई जिसके अनुसार अगर गर्लफ्रेंड कोरोना वैक्सीन लगवाती हैं तो वह उससे ब्रेकअप कर लेगा। सुनने में अजीब जरूर हैं लेकिन सच हैं।
लड़की ने बताया कि 'मैं और मेरा बॉयफ्रेंड एक साल से रिलेशनशिप में हैं। मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज काफी पहले ही लगवा ली थी। लेकिन जब दूसरी डोज लगवाने की बारी आई तो बॉयफ्रेंड ने अजीब धमकी देनी शुरू कर दी। बॉयफ्रेंड ने मुझे सेकेंड डोज लेने के लिए साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं उसका कहना था कि अगर मैंने वैक्सीनेशन कराया तो वो उसे छोड़ देगा, यानी ब्रेकअप कर लेगा।हालांकि, पहले तो लड़की ने सोचा कि बॉयफ्रेंड मज़ाक कर रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि वो सीरियस है।' वहीँ अब लड़की इस बात से परेशान है कि अगर उसने वैक्सीनेशन पूरा नहीं करयाा तो उसकी पढ़ाई छूट जाएगी और अगर वैक्सीनेशन पूरा कराया तो उसका रिलेशनशिप टूट सकता है। इसी के चलते लड़की ने Reddit पर लोगों से राय मांगी है।