आजकल टीवी रियलिटी शो और लाइव कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित कि जाती हैं जो प्रतिभा को खोजने का काम करती हैं और जीतने वाले को इनाम राशि भी दी जाती हैं। ऐसा की कुछ हो रहा हैं थाईलैंड के नारथीवाट में जहां संगीत की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं बस अनोखी बात यहाँ है कि यह प्रतियोगिता इंसानों के लिए नहीं बल्कि पक्षियों के लिए हैं। पक्षियों को उनके बुद्धिमत्ता और गाने के आधार पर नंबर मिलते हैं।
थाईलैंड के नारथीवाट में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में थाइलैंड के अलावा सिंगापुर और मलेशिया के 1800 से ज्यादा पक्षी हिस्सा ले रहे हैं। चार माह की ट्रेनिंग के बाद से पक्षी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। थाइलैंड में यह प्रतियोगिता पिछले साल भी आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता के दौरान पक्षियों को 15 फीट ऊंचे खंभे पर पिंजरे में बिठाकर लटका दिया जाता है। इसके बाद बारी-बारी से इन पक्षियों को उतरकर गाने को कहा जाता है। इस प्रतियोगिता में जज बारी-बारी से सभी पक्षियों की गीतों को सुनते हैं और नंबर देते हैं। जिस पक्षी को सबसे ज्यादा नंबर मिलता है वो विजेता बनता है और उसे इनाम मिलता है। इस बार विजेता को डेढ़ लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे। जबकि पिछले साल 70 हजार रुपये दिए गए थे।
पक्षियों के मालिक 4 माह पहले से ही इस प्रतियोगिता की तैयारी कराना शुरू कर देते हैं। इस प्रतियोगिता में बुलबुल, तोते, कबूतर और अन्य छोटे पक्षी शामिल होते हैं। इस प्रतियोगिता के चार राउंड होते हैं। प्रत्येक राउंड में पक्षियों को कम से कम तीन बार 25 सेकंड तक गाना होता है।