दीवानगी : शख्स ने घर की छत पर खड़ी कर दी अपनी पहली 'Scorpio' कार, वायरल हुई तस्वीर

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को लेकर लोगों में अलग ही तरह की दीवानगी देखने को मिलती है। इस बीच बिहार के भागलपुर के रहने वाले एक शख्स ने स्कॉर्पियों को लेकर ऐसी दीवानगी दिखाई कि खुद आनंद मंहिद्रा (Anand Mahindra) ने उनके लिए ट्वीट कर दिया। शख्स ने अपनी पहली स्कॉर्पियों कार को अपने घर की छत पर पहुंचा दिया। दरअसल, स्कॉर्पियो के प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए भागलपुर के इंतसार आलम ने अपनी पहली कार के आकार में अपने घर की छत पर एक पानी की टंकी बनवाई। स्कॉर्पियो रूपी पानी की टंकी में भी उसी नंबर प्लेट का प्रयोग किया गया है, जो इंतसार की एसयूवी में है। स्कॉर्पियो पानी की टंकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस पानी टंकी को बनवाने में इंतसार ने ढाई लाख रुपये खर्च करने पड़े। स्कॉर्पियो जैसी पानी की टंकी लगाने के पीछे विचार इंतसार की पत्नी का है। उन्होंने आगरा में कुछ ऐसा ही देखा और अपने पति को इसके बारे में बताया। इंतसार अपने घर की छत पर इस तरह का टैंक बनाने के लिए तैयार थे।

स्कॉर्पियों कार के प्रति ये दीवानगी देख महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इंतसार की छत वाली स्कॉर्पियों की फोटो की फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। तस्वीर शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने लिखा ''स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप यानी स्कॉर्पियो आज ऊंचाई की सीढ़ियां चढ़ ही गया'। आनंद महिंद्रा ने लिखा- 'इस तरह के आइडिया के लिए गृह स्वामी को सलाम।'