मध्य प्रदेश के ग्वालियर से स्वच्छता को लेकर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां नगर निगम ने सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने के आरोप में एक भैंस के मालिक पर ₹9000 का जुर्माना लगाया है और भैंस को जब्त कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?ग्वालियर के तानसेन नगर इलाके में नगर निगम सफाई अभियान चला रहा था। इसी दौरान अधिकारियों ने देखा कि नंदकिशोर नामक व्यक्ति की भैंस सार्वजनिक स्थल पर बंधी हुई थी और उसके आसपास काफी मात्रा में गोबर और गंदगी पड़ी हुई थी। नगर निगम की टीम ने पहले भैंस के मालिक को मौके पर बुलाया, लेकिन उसके ना आने पर अधिकारियों ने ₹9000 का जुर्माना लगाते हुए पंचनामा तैयार किया और भैंस को जब्त कर लिया।
भैंस मालिक ने मानी गलती, लेकिन नहीं मिली राहतघटना के बाद भैंस मालिक नंदकिशोर ने मौके पर पहुंचकर अपनी गलती स्वीकार की और अधिकारियों से माफी मांगी। हालांकि, नगर निगम ने कोई राहत नहीं दी और भैंस को निगम के बाड़े में भेज दिया।
स्वच्छता अभियान की कड़ी कार्रवाईयह घटना तानसेन नगर के न्यू साकेत नगर इलाके की है, जो शहर का पॉश क्षेत्र माना जाता है। यहां नगर निगम स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती बरत रहा है।
स्वच्छता अभियान पर जोरदेशभर में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार साफ-सफाई अभियान में हिस्सा लेकर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर चुके हैं। इसके बावजूद कुछ लोग अपनी आदतें नहीं सुधार रहे हैं, जिसके कारण इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ रही है।