
बेंगलुरु के प्रसिद्ध डॉग ब्रीडर एस. सतीश ने हाल ही में दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते को खरीदा है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह हाईब्रिड नस्ल का कुत्ता महज 8 महीने का है, लेकिन इसका वजन 75 किलो से अधिक है। इसकी शक्ल किसी खूंखार भेड़िए जैसी नजर आती है, जिससे यह और भी खास बन जाता है। इस अनोखे कुत्ते को कैडाबम ओकामी नाम दिया गया है। यह अमेरिका में कोकेशियन शेफर्ड डॉग और भेड़िए के क्रॉस से तैयार किया गया है। एस. सतीश ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह खास ब्रीड अमेरिका में विकसित की गई है। रोजाना यह डॉग करीब 3 किलो कच्चा मांस खाता है, साथ ही इसकी डाइट में कई अन्य पोषण तत्व भी शामिल किए जाते हैं। इस कुत्ते को खरीदने के बाद एस. सतीश अब दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते के मालिक बन चुके हैं, जिससे वे डॉग लवर्स के बीच चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
भेड़िए जैसी शक्ल वाला दुर्लभ कुत्तायह कुत्ता न केवल अपनी खूंखार भेड़िए जैसी शक्ल की वजह से सुर्खियों में है, बल्कि इसकी देखभाल पर भी भारी खर्च आता है। एस. सतीश के अनुसार, इसकी खुराक पर ही प्रतिदिन ₹2,500 से ₹3,000 का खर्च होता है। इस दुर्लभ कुत्ते की खरीद ने कुत्ता प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्सुकता बढ़ा दी है। एस. सतीश बताते हैं कि उन्होंने लगभग 10 साल पहले डॉग ब्रीडिंग बंद कर दी थी, लेकिन अलग-अलग नस्लों के कुत्ते रखने का उनका शौक अब भी बरकरार है। वर्तमान में उनके पास 150 से अधिक नस्लों के कुत्ते मौजूद हैं। अब वह अपने कुत्तों को विभिन्न डॉग शो और प्रदर्शनियों में ले जाते हैं, जिससे उन्हें न केवल पहचान मिलती है बल्कि अच्छी कमाई भी होती है।
दुनिया का इकलौता अनोखा कुत्ताएस. सतीश के मुताबिक, कैडाबम ओकामी एक दुर्लभ प्रजाति का कुत्ता है और इसे दुनिया का इकलौता कुत्ता माना जा रहा है। यह खास नस्ल अमेरिका में विकसित की गई है, जिसकी जानकारी उन्हें पिछले महीने ही मिली थी। इसके बाद, उन्होंने इसे एक दलाल के माध्यम से खरीदा। उन्होंने बताया कि इस कुत्ते की मां कोकेशियन शेफर्ड है। यह प्रजाति मुख्य रूप से जॉर्जिया, आर्मेनिया, अज़रबैजान और रूस के कुछ हिस्सों में पाई जाती है। इन कुत्तों को आमतौर पर ठंडे इलाकों में पाला जाता है, जहां वे भेड़ियों जैसे शिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।