पश्चिमी यूरोप के देश बेल्जियम में वैक्सीनेशन फर्जीवाड़े का बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां, एक्स शख्स को 8 बार वैक्सीन लगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि युवक की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह 9वीं बार वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा था। अब तक उसके शरीर पर वैक्सीनेशन का कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया है।
यह अजीबो-गरीब मामला वलून प्रांत के 2 लाख आबादी वाले शॉर्लरॉय शहर का है। यहां एक युवक को पैसे लेकर दूसरों के बदले वैक्सीन लगवाने के जुर्म में पकड़ा गया है। बेल्जियन मीडिया लावेनिर की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ऐसे लोगों के संपर्क करता था जिन्हें वैक्सीन लगवाए बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहिए। ऐसे लोगों से मोटी रकम लेकर आरोपी उनकी जगह खुद वैक्सीन लगवाने चला जाता था।लगातार वैक्सीन लगवाने के कारण हेल्थ वर्कर्स 9वीं बार आने पर उसे पहचान गए और इस बात की सूचना पुलिस को दी। बेल्जियम की पुलिस ने आरोपी के अलावा उन लोगों के नाम का भी खुलासा नहीं किया है, जिन्होंने आरोपी को वैक्सीन लगवाने के बदले पैसे दिए।