जब बैंक की एक गलती ने इस महिला को बना दिया करोड़पति, लेकिन...

अमेरिका के टेक्सास में एक बैंक ने गलती से महिला के अकाउंट में 262 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। बैंक की गलती से 35 साल की रुथ बैलून एक दिन के लिए करोड़पति बन गई थी। जब महिला ने अपने अकाउंट को चेक किया तो वह दंग रह गई। महिला ने इसके बाद अपने पति से अकाउंट में आए पैसों के बारे में पूछा। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने जब अपने पति ब्रिआन को घटना के बारे में बताया तो उसे लगा कि यह कोई स्कैम जैसी घटना है

महिला ने अकाउंट में बढ़ी हुई रकम देखने के बाद लीगेसी टेक्सास बैंक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बैंक का ऑनलाइन चैट बंद होने की वजह से वह तुरंत संपर्क नहीं कर सकी। दो बच्चों की मां ने कहा कि वह ऐसा सोचना चाहती थी कि किसी ने उन्हें ये रकम गिफ्ट कर दी है। वही बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि क्रिसमस के मौके पर हुआ ये कोई चमत्कार नहीं, बल्कि बैंक की ओर से हुई एक गलती है। बैंक ने बताया कि एक स्टाफ ने गलत अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दिए थे। बैंक ने घटना पर माफी मांगी और पैसे वापस ले लिए।