यहां 580 रुपये में एक किलो बेचा जा रहा 'बचपन का प्यार', लग रही ग्राहकों की लाइन

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक बच्चा और उसका गीत 'बचपन का प्यार' बहुत छाया हुआ हैं। ऐसे में अब जरा सोचिये कि यह 'बचपन का प्यार' कहीं किलो के भाव से बिक रहा थो तो। जी हां, ऐसा ही कुछ हो रहा हैं सूरत में जहां मिठाई की दुकान में 'बचपन का प्यार' 580 रुपये में एक किलो बेचा जा रहा हैं। इसे खरीदने के लिए ग्राहकों की लाइन लग गई हैं।

सूरत की इस 24 कैरट नामक मिठाई की दुकान में जहां 'बचपन का प्यार' 580 रुपये किलो बिक रहा है। वही यहां 'बचपन का प्यार' मिठाई के तौर पर उपलब्ध है जो इस रक्षाबंधन पर भाई और बहन के मध्य बचपन की याद दिलाएगी। दरअसल, इस मिठाई को बनाने वाली दुकानदार राधा मिठाईवाला ने बताया कि इस मिठाई में बबलगम फेल्वर का उपयोग किया गया है, जो बहुत वक़्त पहले बच्चों का फेवरेट चॉकलेट होता था। बबलगम फ्लेवर की मिठाई खाने के पश्चात् भाई बहन को अपने बचपन की याद दिलाएगी। इसलिए इसका नाम 'बचपन का प्यार' रखा गया है।