गर्भावस्था के बाद डिलीवरी का समय बेहद ही पेचीदा होता हैं जिसमें बहुत सावधानी रखने की जरूरत होती हैं क्योंकि इसमें माँ और बच्चे की जान का सवाल होता हैं। प्रसव के दौरान कई बार कई हादसे भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक हैरान करने वाले मामले में जब प्रसव के दौरान बच्चे के 2 टुकड़े हो गए। यह पूरा मामला आपके रोंगटे खड़े कर देगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
दरअसल, ये मामला तमिलनाडू तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के एक गांव का है। जहां के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (primary health centre) में प्रसव के दौरान नवजात बच्चे का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि बच्चे की मौत मां के गर्भ में हो गई थी। उन्होंने बताया कि प्रसव के दौरान बच्चे का शरीर दो में विभाजित हो गया।दरअसल, मां के शरीर के अंदर बच्चे का धड़ फंस गया था। जब परिवार वालों ने हंगामा किया तो महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया। वहीं महिला के रिश्तेदारों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया है। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चा गर्भ में पहले ही मर चुका था, फिलहाल मां की हालत स्थिर बताई जा रही है।