इस अखबार ने निकाला टॉयलेट पेपर की कमी को दूर करने का अनोखा तरीका

कोरोनावायरस के कहर से तो सभी वाकिफ है और इसकी वजह से व्यापार को भी बहुत नुकसान हुआ हैं। व्यापार में पड़े इस प्रभाव की वजह से बाजार में कई चीजों की किल्लत होने लगी हैं। ऐसी ही एक परेशानी से ऑस्ट्रेलिया जूझ रहा हैं और वह परेशानी हैं टॉयलेट पेपर की कमी। जी हां, इसके चलते ट्विटर पर #ToiletPaperEmergency और #ToiletPaperApocalypse जैसे हैशटैग प्रचलन में हैं। इस परेशानी को देखते हुए स्थानीय अखबार द्वारा एक अनोखा कदम उठाया गया और उन्होंने अपने गुरुवार के एडिशन में आठ एक्स्ट्रा पन्ने जोड़े और उन्हें खाली छोड़ दिया। इसी के साथ ही, पाठकों को बताया कि वे इनका इस्तेमाल टॉयलेट पेपर के रूप में करें।

जी हाँ, वहीं उनके इस कदम को देखकर अधिकतर लोगों ने उनकी तारीफ की है लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जिन्होंने इसे नापसंद किया है। आप सभी को बता दें कि अखबार ‘एनटी न्यूज’ ने 5 मार्च को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो शेयर किया और लिखा, ‘जी हां… हमने सही में उन्हें प्रिंट किया है।’ केवल इतना ही नहीं बल्कि इसी के साथ उन्होंने toiletpapercrisis हैशटैग का इस्तेमाल किया। उनके वीडियो को बड़ी संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। हाल ही में इस न्यूज पेपर के संपादक Matt Williams ने कहा, ‘हम दुनियाभर में पाठकों की जरूरतों को समझने के लिए पहचाने जाते हैं। इस समय नागरिकों की जरूरत टॉयलेट पेपर है, इसलिए हमें उनकी आवश्यकता को पूरा करना होगा।’

आप सभी को बता दें, नॉर्थ आस्ट्रेलिया में बीते गुरुवार को अखबार ने अपने आठ एक्स्ट्रा पन्ने सिर्फ वाटर मार्क लगाकर खाली ही छोड़ दिए थे। वहीं अखबार के इस प्रयोग पर अमेरिकी पत्रकार स्टीवन डेविस ने लिखा, ‘डॉट कॉम ऐसा नहीं कर सकता है।’ वहीं पत्रकार जेकी वोंग ने इसे प्रिंट मीडिया का पुनरुत्थान बताया था और जानकारी के मुताबिक, ‘एनटी न्यूज’ अपने मजाकिया फ्रंट पेज के लिए मशहूर है।