जरा सोचिए आप सुबह नाश्ता बनाने किचन में जाएं और टोस्ट बनाते हुए टोस्टर के पीछे से जहरीला सांप निकल आए तो यह तो पक्का है कि आपकी हालत खराब हो जाएगी। कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया में, जहां एक महिला किचन में सांप मिलने से बुरी तरह घबरा गई।
द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने जैसे ही टोस्टर में ब्रेड डाला पीछे से जहरीला सांप फुकार मारते हुए निकल आया। सांप को देखने के बाद महिला बिल्कुल शांत हो गई ताकि सांप उसपर हमला ना कर दे। इसके बाद महिला के परिवार ने सांप पकड़ने वाली एजेंसी को बुलाया। यह सांप 'रेड बेलीड' नस्ल का था जिसे ऑस्ट्रेलिया में जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। घर के मालिक स्टीवन ब्राउन ने कहा, यह विशेष सर्प काफी छोटा था, लेकिन यह बेहद खतरनाक होता है। 'यह लगभग 80 सेमी लंबा था, लेकिन ये निश्चित रूप से परिवार के लिए समस्या बन सकता था।'
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन नॉर्थ स्नेक कैचर्स और रिलोकेशन सर्विस से लोग आए और उस सांप को वहां से निकालकर ले गए। विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर भी घटना की जानकारी दी है और तस्वीरें शेयर की है।
स्नेक चेकिंग सेवा ने लिखा है कि अगर इन सांपों को परेशान किया जाता है तो यह काटने में सक्षम होते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में गर्मी बढ़ने के साथ ही इस मौसम में सांप के मिलने का सिलसिला शुरू हो जाता है क्योंकि वो जंगल छोड़कर ठंडी जगह की तलाश में रिहायशी इलाकों की तरफ आ जाते हैं।
वहीं महिला ने बताया कि उसके किचन के पीछे वाली खिड़की खुली हुई थी जिस वजह से सांप को घर के अंदर आने का रास्ता मिल गया।