अमेरिका में नीलामी के दौरान एक पुरानी पिस्तौल की कीमत 43 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाई गई। इस पिस्तौल का उपयोग 1881 में किया गया था। 'इंडिपेंडेंट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस पिस्तौल से अमेरिका के कुख्यात और खूंखार डाकू बिली 'द किड' को इस पिस्तौल से मारा गया था, बिली को शेरिफ पेट गैरेट ने मारा था। अब इसकी नीलामी की गई है। इस पिस्तौल की कीमत 6 मिलियन डॉलर (43 करोड़ रुपये से ज्यादा) लगाई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों को भी इस पिस्तौल की इतनी बड़ी कीमत लगने का अंदाजा नहीं था। इस पिस्तौल की बोली उनके अनुमान से लगभग दोगुनी लगी है। ऑक्शन हाउस के मुताबिक यह दुनिया की सबसे कीमती पिस्तौल है। यह पिस्तौल वाइल्ड वेस्ट की सबसे मशहूर कहानियों में से एक की निशानी के तौर पर सुरक्षित रखी गई थी।
'बिली द किड' के नाम से मशहूर हेनरी मैककार्टी को आठ लोगों की हत्या के अपराध में अप्रैल 1881 में 21 साल की उम्र में फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन बिली जेल से फरार हो गया। कुछ महीनों बाद उसे इस पिस्तौल से गैरेट ने गोली मारी थी। यह भी बताया गया था कि उस समय उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई थी। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि यह पिस्तौल पहले भी नीलाम हो चुकी है और तब इसकी बोली 14.55 करोड़ रुपये लगी थी।