वर्तमान समय के बढ़ते आधुनिकरण में लोग टेक्नोलॉजी का बहुत इस्तेमाल करने लगे हैं। कई लोग इन तकनिकी के इस्तेमाल के पक्ष में हैं तो कई विरोध में। हांलाकि किसी भी तकनीक का सही उपयोग किया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते हैं। इसका एक अनोखा नजारा देखने को मिला अमेरिका में जहां एप्पल वॉच ने एक महिला की जान बचाई हैं। यह मामला बेहद हैरान करने वाला हैं। इसका वीडियो भी इंटरनेट पर शेयर किया गया है।
मामला अमेरिका के ओहियो का है, जहां एक क्रिस्ट्रीन मोबाइल सामने रखकर देर रात जिम में एक्सरसाइज कर रही थी। इसी दौरान वह अपसाइड डाउन एक्सरसाइज कर रही थी और वह इन्वर्जन टेबल में फंस जाती है। क्रिस्ट्रीन काफी देर तक वहां फंसी रही और उतनी ही देर उसकी वीडियो मोबाइल में बनती रही। जिम में तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था और वहां मौजूद किसी भी शख्स को इस बात का ध्यान ही नहीं था कि महिला वहां फंसी हुई है।वीडियो जिसमें देखा सकता है कि वह बिल्कुल असहाय महूसस कर रही है। जिम में किसी से मदद ना मिलते देख उन्होंने अपने स्मार्ट वॉच 911 को लगाया और वहां फिर पुलिस ने आकर उनकी मदद की।।गनीमत की बात ये रही कि इस दौरान उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना के बाद क्रिस्टीन ने कहा, अब वह उस टेबिल पर जाकर एक्सरसाइज नहीं करेंगी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो अब टिकटॉक से दूर रहेंगी ताकि उनके दिमाग को सुकून मिल सके।