एक नेक काम के लिए इस महिला पुलिस अफसर ने मुंडवाए बाल, अनुष्का शर्मा भी हुई फैन, आप भी करेंगे तारीफ

केरल की एक महिला पुलिस अफसर ने कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए घुटने तक लंबे बालों को कटवा दिया है। The News Minute से बात करते हुए अपर्णा ने कहा, 'जब आप कीमोथेरेपी के लिए बाल मुंडवाते हैं तो बहुत बुरा लगता है। मैं मुंडन कराकर इसका समर्थन करना चाहती थी।' महिला पुलिस अफसर द्वारा ऐसा करने पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। केरल के त्रिशूर जिले के इरिनजालकुडा की वरिष्ठ पुलिस अफसर अपर्णा लवकुमार (Aparna Lavakumar) का कहना है कि कैंसर से जूझ रही कक्षा 5 की छात्रा से मिलने के बाद उन्होंने अपने बाल दान करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, 'इन बच्चों को उनके गंजेपन के लिए काफी छेड़ा जाता है। बीमारी और उपचार से संबंधित मुद्दों के अलावा बाकी लोग इनको घूरकर देखते हैं और इनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं।'

वही अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी उन लोगों में शामिल हो गईं, जो इस महिला पुलिस अफसर की तारीफ कर रही है। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर अपर्णा लवकुमार की तस्वीर शेयर की और हार्ट इमोजी डालकर सपोर्ट किया।

Hindustan Times से बात करते हुए अपर्णा लवकुमार का कहना है कि मैंने जो काम किया, वो बहुत छोटा है। एक या दो साल में मेरे बाल आ जाएंगे, वास्तविक प्रशंसा उनकी होनी चाहिए, जो जरूरतमंदों को अपना अंग दान करते हैं।