शख्स ने लौटाया 2.28 करोड़ का 310 साल पुराना खोया हुआ वायलिन, पुलिस ने कार्यवाही करने से किया मना

ट्रेन का सफ़र करना कोई आम बात नहीं हैं क्योंकि ट्रेन में अगर आपकी कोई कीमती चीज गुम हो गई हो तो वो फिर आपको आसानी से मिल जाए यह सोच पाना ही मुश्किल हैं। लेकिन ऐसा देखने को मिला लंदन में जब यहां स्टीफन मॉरिस नाम के एक संगीतकार की 310 साल पुरानी अनोखी वायलिन ट्रेन में गुम हो गई थी, जो 10 दिन के बाद फिर से उन्हें मिल गई।

इस वायलिन को वर्ष 1709 में डेविड टेक्लर नाम के व्यक्ति ने बनाया था, जिसकी कीमत करीब 2.28 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दरअसल, 22 अक्तूबर को स्टीफन मॉरिस दक्षिणी लंदन में ट्रेन से कहीं जा रहे थे, तभी उनकी वायलिन गुम हो गई। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की।

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया और जिस व्यक्ति को वायलिन मिली थी, उसकी पहचान होने की भी बात कही थी। इसके 24 घंटे के अंदर ही उस व्यक्ति ने ट्विटर पर मॉरिस से संपर्क किया और कहा कि वो वायलिन लौटाना चाहता है। फिर जगह और समय तय किया गया। फिर शुक्रवार की रात 10 बजकर 10 मिनट पर बेकेनहम रेलवे स्टेशन के एक सुपरमार्केट की कार पार्किंग में उस व्यक्ति ने मॉरिस को उनकी वायलिन लौटा दी।

मॉरिस ने बताया कि उस व्यक्ति ने पहले उनसे माफी मांगी और फिर वायलिन लौटा दी। हालांकि इस दौरान पुलिस भी मॉरिस के साथ थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी, क्योंकि उसने खुद मॉरिस से संपर्क किया था और वायलिन लौटाने की बात कही थी।