जेल का नाम सुनते ही लोगों को पसीने आने लगते हैं और कोई भी जेल में नहीं जाना चाहता हैं। लेकिन एक शख्स ऐसा है जिसने खुद को जेल में डालने की मांग की हैं। मामला इटली के गुइडोनिया मॉन्टेसेलियो का हैं जहां शख्स अपनी पत्नी से इस कदर परेशान हो चुका हैं कि वह खुद जेल जाने की गुजारिश कर रहा हैं। ये घटना जैसी ही सोशल मीडिया तक पहुंची, लोगों ने जमकर मज़े लेने शुरू कर दिए। एक यूज़र ने पुरानी कहावत याद दिलाते हुए लिखा – ‘झगड़ालू महिला के साथ रहने से अच्छा है रेगिस्तान में रह लिया जाए।’ वहीं कुछ यूज़र्स ने अपराधी को तलाक लेने की भी सलाह दे दी वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि वो घर के काम-काज पूरे नहीं पाता होगा, इसलिए छुट्टी ले ली।
AFP के मुताबिक 30 साल के अल्बानिया मूल के इस शख्स ने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर एक पुलिस ऑफिसर से कहा कि वो अपनी पत्नी के साथ एक घर में और नहीं रह सकता। काराबिनेरी पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि ये शख्स हाउस अरेस्ट में था और उसकी हालत ये हो चुकी है कि वो पत्नी के साथ रहने के बजाय जेल में रहने की डिमांड कर रहा है। पुलिस ने इस शख्स के दर्द को तुरंत समझ लिया और उसे हाउस अरेस्ट से निकालकर न्यायिक अधिकारियों के सामने पेश किया। उसके गनीमत ये रही कि उसे जेल में डाले जाने का आदेश भी दे दिया गया। जानकारी के मुताबिक ये शख्स ड्रग्स से जुड़े हुए अपराधों में लिप्त था। इसी के चलते उसे हाउस अरेस्ट के लिए कहा गया था। हालांकि अभी भी उसकी सज़ा के कुछ साल बचे हुए हैं, लेकिन अपराधी ने पत्नी के अत्याचारों के आगे पुलिस के अत्याचार को कम माना है और कहा है कि वो जेल में ही रहना चाहता है। उसने पुलिस से साफ तौर पर कहा है कि वो घरेलू माहौल को और ज्यादा नहीं झेल सकता और अपनी बाकी की सज़ा जेल में रहकर ही भुगतना चाहता है। ये मामला अपने आपमें अनोखा है।