दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट भी करते रहते हैं। उनके ट्वीट मजेदार भी होते हैं और लोगों को मोटिवेट भी करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें शख्स दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चलाता दिख रहा है। इतना ही नहीं उसके सिर पर भूसे की एक गठरी भी है।
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर गांव के एक शख्स का वीडियो शेयर किया है। ये शख्स भूसे की एक गठरी को सिर पर रखकर चल रहा है और उसने दोनों हाथ छोड़े हुए हैं। इस पर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया है...
'ये शख्स एक मानव Segway (एक तरह का स्कूटर) है। इसमें शरीर में पहले से Gyroscope (एक तरह का सेंसर) फिट है। क्या शानदार बैलेंस है। मुझे दुख इस बात का है कि इस शख्स के जैसे हमारे देश में कई और लोग होंगे जो टैलैंटेड जिमनास्ट या स्पोर्टपर्सन बन सकते हैं। लेकिन उनकी पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षण देना आसान नहीं है।'
आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट पोस्ट होते ही वायरल हो गया है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को सुझाव देते हुए कहा कि एक ऐसा मंच तैयार करें, जहां लोग वीडियो अपलोड कर सकें। कंटेंट को क्रिकेट, फुटबॉल, एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग कैटेगरी में डाल सके। हर महीने एक ज्यूरी हर कैटेगरी में बेस्ट 3 को सेलेक्ट करे। इस पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि ये सुझाव बढ़िया है, यूट्यूब पर बना लें प्लेटफॉर्म?