अक्सर देखा जाता हैं कि इंसान के सपने कुछ ओर होते हैं और जिंदगी का सफ़र उन्हें कहीं ओर लेकर जाता हैं। जी हां, व्यक्ति कई बार जो काम करना चाहता हैं वह नहीं कर पाता हैं और दूसरे प्रोफेशन में पहुंच जाता हैं। लेकिन जिंदगी आपको हर कदम सोचने का मौका देती हैं, बस जरूरत होती हैं उसे पहचानने की और अपन पसंद को चुनने की। ऐसा ही कुछ किया हैं 47 साल के नितिन मेहता ने जिन्होनें 21 साल इंडियन आर्मी में अपनी सेवा देने के बाद आर्मी अफसर का पद त्याग दिया और मॉडल बन गए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
नितिन मेहता इंस्टाग्राम पर खासे एक्टिव रहते हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को पूर्व सैन्य अधिकारी, एक्टर, मॉडल, इन्फ्लुएंशर और बाइकर बताया है। उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ’21 साल इंडियन आर्मी में अपनी सेवा देने के बाद 20 मई 2016 को मैंने यूनिफॉर्म छोड़ दी। जिंदगी में कुछ एकदम नया चुना। मैं पिछले तीन वर्षों से अपने परिवार और दोस्तों के समर्थन से एक नई जिंदगी जी रहा हूं। इन तीन वर्षों में मुझे आगे बढ़ाने वालों को मेरा शुक्रिया।’ जी दरअसल वह बतौर सैन्य अधिकारी काम कर चुके हैं और उस पद को छोड़ने के बाद उन्होंने मॉडलिंग के लिए खूब तैयारी भी की है।
उन्होंने इसके लिए ना सिर्फ अपना लुक बदला, बल्कि फैशन की दुनिया को समझते हुए रैम्प और कैमरे की दुनिया की बारीकी भी समझी। उसके बाद उन्होंने दाढ़ी बढ़ाई और सॉल्ट एंड पेपर लुक भी अपनाया, जिसके बाद आज हर जगह उन्ही के चर्चे हैं। आपको बता दें कि नितिन मेहता कई महंगे और लग्जरी ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं और वह दीपिका पादुकोण के साथ ‘तनिष्क जूलरी’ के एड में भी नजर आ चुके हैं, जो आपने देखा ही होगा।