वैलेंटाइन डे पर महाराष्ट्र के एक कॉलेज में छात्राओं से अजीबो-गरीब शपथ दिलवाई गई। महिला आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज की सभी छात्राओं को यह शपथ दिलवाई गई जिसमें कहा गया कि वे ना तो किसी से लव मैरिज करेंगी, ना किसी से प्यार नहीं करेंगे और ना किसी से अफेयर करेंगी। यह शपथ मराठी में दिलवाई गई।
छात्राओं ने शपथ में कहा कि मैं शपथ लेती हूं कि मुझे मेरे परिजनों पर पूरा भरोसा है और मैं किसी से प्यार नहीं करूंगी और ना ही लव मैरिज करूंगी। इसके साथ ही शपथ में यह भी जोड़ा गया था कि दहेज मांगने वाले से शादी नहीं करूंगी।
एक छात्रा रितिका रांगरी का कहना है कि हम जिससे भी प्यार करें वह हमारे लिए अच्छा होना चाहिए और आत्मनिर्भर हो। प्यार के मामले में परिवार से सलाह लेना हमेशा अच्छा होता है।
वहीं, अन्य छात्रा भावना ने कहा कि मुझे लगता है कि लव मैरिज करने की क्या जरूरत है? इन मामलों पर हमारे घरवाले फैसला लेने के लिए काफी हैं। वे हमारे लिए अच्छा ही करेंगे।
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर का कहना है कि छात्राओं ने जो शपथ ली होगी, वह किसी के लिए बाध्यकारी नहीं है। कॉलेज ने वर्धा जैसे मामलों से सचेत करने के लिए छात्राओं को शपथ दिलवाई होगी।