कंजूसी करते हुए महिला ने 6 महीने में कर डाली लाखों की बचत, कबाड़ का इस्तेमाल कर बनाया फर्नीचर

देखा जाए तो कंजूसी और बचत दोनों एक समान ही लगती हैं लेकिन दोनों में बहुत बड़ा फर्क होता हैं। कहा जाता हैं कि कंजूसी करना गलत होता हैं और बचत करना अच्छी बात होती हैं। ऐसे में एक महिला ने कंजूसी करते हुए बचत की नई दास्तान लिख दी। हम बात कर रहे हैं न्यूयॉर्क में रहने वाली केट हाशीमोटो की जिन्होनें कंजूसी करते हुए 6 महीने में लाखों की बचत कर डाली। इसके लिए महिला रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली छोटी बड़ी चीजों को खरीदने में हमेशा कटौती करती हैं। जिसके चलते वो जरूरी सामानों को नहीं खरीदती। उनके अनुसार ये उनका पैसे बचाने का तरीका है। यहां तक कि केट पैसे बचाने के लिए टॉयलेट पेपर नहीं खरीदती हैं। वो सिर्फ पानी और साबुन का इस्तेमाल खुद को साफ करने के लिए करती हैं इस तरह बचत कर के केट ने महज 6 महीने में 5 हजार पाउंड यानी 6 लाख से भी ज्यादा रुपए बचा लिए हैं।

एक शो में बात करते हुए केट ने अपने बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने बताया कि वो 3 साल से न्यूयॉर्क में रह रही हैं। भले ही शहर रहने के लिहाज से काफी महंगा है मगर उन्होंने कई खास तरीके खोज निकाले हैं जिससे वो अपने खर्चे कम करती हैं। इस तरह केट महीने में रहने के लिए सिर्फ 14,800 रुपए ही खर्च करती हैं। केट ने इंटरव्यू में बताया कि वो घर के लिए कभी भी फर्नीचर नहीं खरीदती हैं। वो हमेशा सड़क किनारे पड़े कबाड़ का इस्तेमाल कर के घर के लिए फर्नीचर बना लेती हैं।

केट ने ये भी बताया- “कई बार लोग अपने पुराने टूटे सामान को घर के किनारे फेंक देते हैं तो मैं उसे अपने घर में लेकर आ जाती हूं। इस तरह मैंने काफी बचत कर ली।” यही नहीं, केट ने बताया कि उन्होंने पिछले 8 साल से अपने लिए एक भी कपड़ा नहीं खरीदा। उन्होंने 1998 में अपने लिए आखिरी बार कोई कपड़ा खरीदा था। उसके बाद से आज तक उन्होंने कपड़ों पर किसी तरह की कोई रकम खर्च नहीं की। महिला ने बताया कि जब वो नहाती हैं उसी दौरान उनके कपड़े पानी में धुल जाते हैं। एक हैरान करने वाली बात ये है कि केट ने अलग से कपड़े धोने के साबुन का खर्चा बचाने के लिए 3 साल से कपड़े नहीं धुले हैं।