कपल ने घर के बगीचे में उगाया 8 किलो का आलू, नाम दिया Dug

न्यूज़ीलैंड के एक रिटायर्ड कपल ने अपने बगीचे से 7.8 किलोग्राम का एक आलू खोदकर निकाला है। जो दुनिया का सबसे बड़ा और वज़नदार आलू हो सकता है। कोलिन क्रैग ब्राउन और उनकी पत्नी डोना क्रैग ब्राउन अपने घर के बगीचे में काम कर रहे थे। तभी उन्होंने ज़मीन से आलू खोदना शुरू किया। चूंकि ये काफी बड़ा था, तो उन्हें थोड़ा अजीब लगा। फिर बुजुर्ग जोड़े ने मिलकर उस जगह से मिट्टी निकालनी शुरू कर दी, लेकिन आलू तब भी बाहर नहीं आया। हाथ से खुदाई करके जब बात नहीं बनी तो कपल ने खुरपे से उस जगह को खोदना शुरू किया। आखिरकार उनके हाथ में भूरे रंग की चट्टान जैसा एक बड़ा टुकड़ा आया। The Washington Post की रिपोर्ट के मुताबिक इस जोड़े को भी नहीं पता था कि उनके बगीचे में दुनिया का सबसे बड़ा आलू पैदा हुआ है।

कोलिन ने इसका का एक टुकड़ा खाने के बाद ये कंफर्म किया कि ये आलू ही है। आलू का वजन 7.8 किलोग्राम था। कपल ने इस अनोखे आलू की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर कीं। कोलिन और उनकी पत्नी डोना ने इस आलू का नाम Dug रख दिया। आपको बता दे, सबसे वजनी आलू का वर्तमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रिटेन में 2011 में सामने आए एक आलू का है जिसका वजन 5 किलोग्राम से कम था।

दंपति का कहना है कि उन्होंने Dug को दर्ज कराने के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में आवेदन किया है। हालांकि उन्हें गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से इस संबंध में कोई प्रतिपुष्टि नहीं मिली है।