मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई इतनी आलीशान थी कि उसकी चर्चा अभी तक हो रही है। सोशल मीडिया पर सगाई के कई वीडियो वायरल हो रहे है ऐसा ही एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे हम देख सकते है कि बैलून के गुच्छे हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं। हर गुच्छे से एक ट्रे बंधा हुआ है जिस पर स्नैक्स रखे दिख रहा है। कहा जा रहा है कि यह क्लिप आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई का है। हालांकि, फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि आकाश अंबानी की सगाई में फ्रांस के लग्जरी फूड ब्रांड Laduree को खाने-पीने का बंदोबस्त करने कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। वहीं, मुकेश अंबानी के बंगेल एंटिला को अर्जेंटिना से मंगाए फूलों से सजाया गया था। सजावॉ पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई 30 जून को मुंबई में हुई। फिल्म से लेकर खेल तक और व्यापार से लेकर राजनीति जगत तक की कई नामचीन हस्तियां इस पार्टी में शरीक हुईं।