हजारों फीट की ऊंचाई पर महिला ने फ्लाइट में कर डाली ऐसी हरकत, लगा 60 लाख का जुर्माना

अमेरिकन एयरलाइन ने एक महिला यात्री पर 62 लाख रुपये से अधिक का भारी भरकम जुर्माना लगाया। एयरलाइन ने महिला पर आरोप लगाया हिया कि उसने यात्रा के दौरान विमान के चालक दल पर हमला किया और प्लेन का दरवाजा खोलने की भी कोशिश की। जिसके बाद उसे विमान की सीट पर टेप से बांध दिया गया। ये घटना अमेरिकन एयरलाइन की Flight 1774 में हुई थी, जो पिछले साल जुलाई में Dallas से North Carolina के Charlotte जा रही थी। इसी दौरान एक महिला यात्री केबिन क्रू के सदस्यों से अभद्रता करने लगी। इतना ही उसने कथित तौर पर विमान का दरवाजा खोलने की भी कोशिश की।

महिला की इस हरकत को देखते हुए उसे सीट से बांधकर काबू में किया गया। कुछ सहयात्रियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसके बाद महिला के खिलाफ जांच शुरू हुई। जांच के बाद अब एयरलाइन कंपनी ने आरोपी महिला के खिलाफ एक्शन लिया है। उस पर 81,950 डॉलर (62 लाख रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया गया है।

nypost.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा लगाया गया ये अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है। बताया गया कि महिला की इस हरकत की वजह से फ्लाइट करीब 3 घंटे लेट हुई थी।

साथी यात्री ने कही ये बात

इस घटना को लेकर विमान में सफर कर रहे एक दूसरे यात्री ने अपने टिकटॉक (@lol.ariee) अकाउंट पर बताया कि वो महिला चिल्ला रही थी। वो कह रही थी कि मुझे प्लेन से उतरना है। वो दरवाजा खोलने की कोशिश भी कर रही थी। यात्री ने महिला की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें दिख रहा है कि कैसे उसे सीट पर टेप से बांधा गया था।

जांच एजेंसी ने महिला पर जुर्माना लगाने के बाद एक बयान में कहा कि महिला की हरकतों की वजह दूसरे यात्रियों के लिए खतरा पैदा हो सकता था।