इस शिवलिंग के बारे में जानकर रह जाएँगे हैरान, बदलता है दिन में कई बार रंग

हमारे देश को चमत्कारों का देश कहा जाता हैं क्योंकि यहाँ कई मंदिर स्थित हैं और उनमें होने वाले चमत्कारों के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको राजस्थान में स्थित अचलेश्वर महादेव के ऐसे ही एक अनोखे चमत्कारी शिवलिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिन में कई बार अपना रंग बदलता हैं और अपनी इस अनोखी विशेषता के लिए जाना जाता हैं। तो आइये जानते हैं इस चमत्कारी शिवलिंग के बारे में।

राजस्थान के धौलपुर जिले के अचलेश्वर महादेव का मंदिर अपने आप में एक अजूबा है। यह स्थान चम्बल के बीहड़ों के नाम से प्रसिद्ध है। इन्ही बीहड़ों के दुर्गम रास्तों से चलकर इस मंदिर तक पहुंचा जाता है। इस मंदिर की खासियत है की यहाँ पर जो शिवलिंग स्थापित है वह दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है।

इस मंदिर के शिवलिंग का रंग सुबह के समय लाल होता है और दोपहर में इसका रंग केसरिया हो जाता है तथा जब शाम होती है तो यह अपने आप सांवले रंग का हो जाता है। इस शिवलिंग के रंग बदलने का कारण अभीतक किसी को ज्ञात नहीं हुआ है।

इस अनोखे मंदिर का रहस्य अभी तक कोई जान नहीं पाया है ऐसा कहा जाता है की बहुत समय पूर्व कुछ लोगों के द्वारा इसके छोर का पता लगाने के लिए शिवलिंग की खुदाई की गई किन्तु बहुत खोदने के बाद भी इस शिवलिंग के छोर का कोई सुराग हांथ नहीं लगा।

इस मंदिर की मान्यता है की जो भी अविवाहित यहाँ पर अपने विवाह की कामना लेकर आता है उसकी कामना जल्द ही पूरी होती है।