103 साल की दादी ने बना रखी हैं अपनी विश लिस्ट, आइसोलेशन से निकलते ही बनवाया पहला टैटू

आपने अपने जीवन के आने वाले समय के बारे में अपने मन की कुछ चाहत को पूरा करने के बारे में सोचा ही होगा। हर किसी की अपनी विशलिस्ट होती हैं जिसे वह पूरी करना चाहता हैं। ऐसी ही विशलिस्ट 103 साल की दादी ने भी बना रखी थी जिसने आइसोलेशन से निकलते ही अपना पहला टैटू बनवाया हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इसी साल 16 जून के दिन वो 103 साल की हुई हैं। दादी का नाम Dorothy Pollack है और उन्होंने हाल ही में अपना पहला टैटू बनवाया है।

आपको बता दें कि वह अमेरिका की रहने वाली हैं और वहां वह मिशीगन स्थित एक अस्पताल में आइसोलेट थीं। इस बारे में उनकी पोती ने एक वेबसाइट से बातचीत की। Teresa Zavitz-Jones (पोती) ने कहा, ‘कोविड 19 तो उनके लिए कई महीनों की जेल ही साबित हुआ। हमारे घर जो नर्स उनकी देखभाल के लिए आती थी, उसने बताया कि वो परेशान हैं। हमें उन्हें इससे बाहर निकालना होगा। यहां तक कि दादी को सुनता भी नहीं, तो फोन कॉल पर बात नहीं हो पाती थी।’ इसके अलावा उन्होंने बताया, 'जैसे ही दादी नर्सिंग होम से निकली तो उन्होंने कहा कि वो टैटू करवाना चाहती हैं।'

इस बारे में खुद दादी ने बात की और उन्होंने कहा ‘पहले मेरे पोते मुझे कहते थे तब मैं नहीं करवाना चाहती थी। पर अब अचानक से मुझे टैटू करवाने की इच्छा हुई। मुझे मेंढक बहुत पसंद हैं इसलिए मैंने मेंढक का टैटू करवाया।’ आपको बता दें कि दादी को टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट का नाम Ray Reasoner Jr है। हाल ही में उन्होंने बताया, ‘दादी काफी खुश थीं, ये काफी अमेजिंग अनुभव था।’ केवल यही नहीं दादी को बाइक राइड भी लेनी थी जो उन्होंने ले ली। वाकई में दादी बड़ी खुशमिजाज और बिंदास निकली।