इस शहर में मिल रहा है सस्ता घर, बस खर्च करने पड़ेंगे 71 रुपए

आज के समय में अगर किसी को घर खरीदना हो तो उसे लाखों रूपये खर्च करने पड़ते है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप सिर्फ 71 रुपए यानी एक डॉलर में खरीद सकते है तो आप चौक जायेंगे। जी हां यह सच है। इटली के सिसली में बिवोना नाम का एक शहर है जिसमें सिर्फ 71 रुपए में घर मिल रहा है।

इस शहर में अब सिर्फ 3800 लोग ही बचे हैं। ज्यादातर लोग बुजुर्ग हैं। लेकिन बेहद ही सक्रिय, ऊर्जावान और खुशमिजाज। यहां के युवा नौकरियों के चक्कर में दूसरे शहरों या देशों में चले गए हैं।

यहां के सांस्कृतिक काउंसिलर एंजेला कैनिज्जारो ने बताया कि 40 साल पहले यहां करीब 8000 से ज्यादा लोग रहते थे। लेकिन अब सिर्फ 3800 लोग ही बचे हैं। क्योंकि ज्यादातर युवा रोजगार के चक्कर में शहर से बाहर चले गए हैं। अब सिर्फ इनके माता-पिता यहां रहते हैं। लोगों के घर खाली हैं। इसलिए ये लोग इतने सस्ते में घर बेच रहे हैं।

आपको बता दे, यह शहर चारों तरफ से खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है। सर्दियों में यह बर्फ से ढंक जाता है वही गर्मियों में हां की घाटियों में रंग-बिरंगे फूल उग आते हैं। यहां कोई प्रदूषण नहीं है। बेहद साफ-सुथरी हवा है। लोग बीमार भी कम पड़ते हैं।

हालाकि, यहां के लोगों का कहना है कि यहां बाहरी लोग आकर रहेंगे तो उन्हें यहां की संस्कृति और धरोहर के बारे में पता चलेगा। वे हमारी संस्कृति और धरोहरों को बचाने में मदद करेंगे। साथ ही शहर फिर से गुलजार हो जाएगा।