यहां सब्जी तोड़ने के लिए मिल रहा सालाना लाखों रुपए का पैकेज, हर घंटे कमा सकते है तीन हजार रुपए

कोरोना का यह दौर अपने साथ कई परेशानियां लेकर आया हैं जहां लाखों लोगों की नौकरियां चली गई और गुजारा करने के लिए किसी के सहारे की जरूरत पड़ रही हैं। वहीँ कई लोगों को कम सैलेरी में काम करना पड़ रहा हैं। इस बीच एक अनोखी नौकरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें सब्जी तोड़ने के लिए सालाना कई लाख का सालाना 63 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर यूके की एक कंपनी लेकर आई हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। केवल यही नहीं, बल्कि ओवरटाइम के पैसे अलग से दिए जाने के बारे में कहा गया है। बताया जा रहा है इस जॉब प्रोफाइल में शख्स हर घंटे तीन हजार तक कमा सकता है।

मिली जानकारी के तहत ब्रिटेन की फार्मिंग कंपनी T H Clements & Son Ltd ने इस नौकरी संबंधित एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यह सालभर खेत से गोभी और ब्रॉक्ली तोड़ने की नौकरी है। बताया जा रहा है इसमें सिलेक्ट हुए कर्मचारी को हर घंटे 30 पाउंड यानी 3 हजार रुपए से ज्यादा की दिहाड़ी मिलेगी।

इस विज्ञापन के अनुसार, कर्मचारी का सालान पैकेज 62 हजार 400 पाउंड (भारतीय मुद्रा में 63 लाख 20 हजार से ज्यादा) होगा। केवल यही नहीं बल्कि कंपनी के ऐड में यह भी लिखा है कि 'ये मेहनत का काम है और पूरे साल इसे करना होगा।' आपको बता दें कि कंपनी ने इस जॉब प्रोफाइल के लिए दो विज्ञापन जारी किये हैं। इनमे एक में कंपनी को गोभी तोड़ने के लिए फील्ड ऑपरेटिव्स की जरूरत है। इसके तहत जितनी गोभी और ब्रॉक्ली तोड़ी जाएंगी, उसके हिसाब से पैसे दिए जाएंगे।