अक्सर देश-विदेश में ऐसी अनोखी प्रतियोगिताएं होती रहती हैं जिनपर विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता हैं। कई बार तो ऐसी प्रतियोगिताएं होती हैं जो सुनने में ही बेहद अजीब लगती हैं। थोड़े समय पहले सूरत में भी पाद की प्रतियोगिता हुई थी। आज हम आपको एक ऐसी ही एक प्रतियोगिता के बारे में बताने जा रहे हैं जो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी रविवार को हुई, जिसमें एक साथ 300 महिलाओं ने दुल्हन की ड्रेस पहनकर सड़क पर दौड़ लगाई।
इस प्रतियोगिता में जीतने वाली महिला को करीब 71 लाख रुपये का वेडिंग पैकेज दिया गया। इस अनोखी रेस का आयोजन बैंकॉक में हर साल किया जाता है और लाखों रुपये का वेडिंग पैकेज देकर महिलाओं की शादी को यादगार बनाया जाता है।इस प्रतियोगिता की खास बात ये है कि रेस में दुल्हनों के साथ दूल्हे भी दौड़ लगाते हैं। पिछले साल भी नवंबर के महीने में ही रेस का आयोजन किया गया था, जिसमें 100 दुल्हनों ने हिस्सा लिया था और जीतने वाली दुल्हन को करीब 43 लाख रुपये का वेडिंग पैकेज दिया गया था।