आखिर फ़्रांस कैसे पहुंचा 1966 का वो भारतीय अखबार, छापी है इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने की खबर

अक्सर हमारे सामने कई ऐसी हैरान करने वाली घटनाएं आती हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसे ही कुछ देखने को मिला फ़्रांस में जहां 1966 का भारतीय अखबार मिला हैं जिसके पहले पन्ने पर इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने की खबर है। हैरान करने वाली बात यह हैं कि यह अखबार फ्रांस के आल्प्स पर्वतीय इलाके के मो ब्लां ग्लेशियर की पिघलती बर्फ में मिला हैं।

माना जा रहा है कि यह अखबार इलाके में एयर इंडिया के उस विमान से गिरा होगा जो 24 जनवरी, 1966 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 117 लोगों की मौत हो गई थी। इस अखबार के पहले पन्ने पर इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने की खबर है, आज भी भारत की इकलौती महिला प्रधानमंत्री होने का श्रेय इंदिरा गांधी के नाम ही है।

दरअसल एक स्थानीय रेस्टोरेंट चलाने वाले शख्स को नेशनल हेराल्ड और इकॉनामिक टाइम्स के दर्जनों अखबार मिले हैं। टिमोथी मोटिन चैमोनिक्स स्काई रिसॉर्ट एरिया में रेस्टोरेंट चलाते हैं। उन्होंने समाचार एएफपी को बताया, अखबार तो सूख रहे हैं लेकिन अच्छी स्थिति में हैं। आप इसे पढ़ सकते हैं।

अखबारों के सूख जाने के बाद टिमोथी उन्हें अपने रेस्टोरेंट में उन समानों के बीच डिस्प्ले करेंगे जो उन्होंने हादसे के बाद अब तक बरामद किए हैं। इसमें सबसे बेशकीमती सामान 2013 में बरामद हुआ, और वो है कीमती पत्थरों का बॉक्स। इसमें पन्ना, नीलम और माणिक जैसे पत्थर थे, इस बॉक्स की अनुमानित कीमत एक लाख 47 हजार डॉलर से लेकर दो लाख 79 हजार डॉलर के बीच आंकी गई थी।