सोशल मीडिया पर रोमांच से भरे वीडियो तो कई सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक क्लिप ऐसा है जिसने दर्शकों की धड़कनें तेज कर दीं। ऑस्ट्रेलिया में एक स्काईडाइवर ने 15,000 फीट की ऊँचाई से छलांग लगाई, लेकिन कुछ ही क्षणों में उसे ऐसी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसे देखकर लोगों की साँसें अटक गईं। इस वायरल वीडियो में दिखता है कि जैसे ही स्काईडाइवर विमान से बाहर निकलता है, तेज हवा उसका पैराशूट खोल देती है और पैराशूट सीधा सेसना कारवां विमान की टेल में जाकर उलझ जाता है। देखते ही देखते पैराशूट फँस जाता है और स्काईडाइवर प्लेन के नीचे खतरनाक तरीके से झूलने लगता है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और इसे देखकर लोग दंग रह गए।
विमान की टेल में फंसा पैराशूट, हवा में लटक गया स्काईडाइवरसोशल मीडिया पर @InfoR00M नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में साफ दिखाई देता है कि छलांग के तुरंत बाद तेज हवा पैराशूट को खोल देती है और वह सीधे विमान की टेल से जाकर चिपक जाता है। स्काईडाइवर कुछ ही सेकंड में हवा में लटका रह जाता है और उसकी स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है। लेकिन वह घबराने की बजाय साहस दिखाता है—अपनी जेब से चाकू निकालता है और फंसी हुई रस्सियों को काटना शुरू कर देता है।
रस्सियाँ कटते ही स्काईडाइवर तेजी से नीचे गिरने लगता है, लेकिन इस दौरान वह अपनी समझदारी नहीं खोता। गिरते हुए ही वह अपना रिजर्व पैराशूट खोल देता है, जिसने उसकी जान बचा ली। यह दृश्य किसी फिल्मी चमत्कार से कम नहीं लगता। रिज़र्व पैराशूट के सहारे वह सुरक्षित जमीन पर उतर जाता है, हालांकि उसे कुछ हल्की चोटें जरूर आईं। लेकिन वीडियो देखने वाले यूजर्स इस घटना से पूरी तरह हक्का-बक्का रह गए।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएँवीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस हादसे पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दीं। कुछ यूजर्स का कहना था कि स्काईडाइवर ने मुख्य पैराशूट जल्दी खोल दिया, तभी ऐसी स्थिति बनी। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि वह तो “ह्यूमन पेपर क्लिप” की तरह प्लेन से लटक रहा था। वहीं किसी ने लिखा कि पूरा दृश्य मिशन इम्पॉसिबल की याद दिला रहा था।
कुछ लोगों ने स्काईडाइवर की बहादुरी की तारीफ की और लिखा कि उसकी किस्मत बहुत अच्छी थी, नहीं तो नतीजा भयानक हो सकता था। एक और यूजर ने चाकू रखने की बुद्धिमानी को सराहा और कहा कि उसी ने उसकी जान बचाई। वहीं किसी ने यह भी सवाल उठाया कि अगर यह हादसा किसी नए स्काईडाइवर के साथ होता, तो क्या वह इतनी तेजी से स्थिति संभाल पाता?