आपने फिल्मों में कई बड़े-बड़े सांप देखें होंगे और जरा सोचिए कि वे सांप आपके सामने आ जाए तो क्या हो। देखा जाता हैं कि जब घरों में या आसपास छोटे-छोटे सांप आ जाते हैं तो उन्हें देखकर लोग डर जाते हैं। ऐसे में तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के नरसीपुरम इलाके में एक 15 फीट लंबा किंग कोबरा सांप देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस विशालकाय सांप को देखने के बाद लोगों ने इसकी तुरंत सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया। इस सांप के रेस्क्यू का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में सांप का रेस्क्यू करने वाला शख्स निडरता से सांप को हांथों से पकड़ कर उसे एक बैग में डालने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है। इस विशालकाय सांप को वन विभाग की टीम ने पकड़कर सिरुवानी के जंगल में इसे सुरक्षित छोड़ दिया।
बता दें कि नरसीपरुम गांव पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला में वेल्लियांगिरी पर्वत की तलहटी में स्थित है और पश्चिमी घाट जैव विविधता का हब कहा जाता है। इस जगह पर दुनिया के सबसे लंबे और जहरीले सांप किंग कोबरा पाए जाते हैं।किंग कोबरा सांप के जहरीले होने के कारण लोग इससे काफी डरते हैं। हाल ही में कोयंबटूर के एक गांव में रसेल वाइपर सांप भी पाया गया था। रसेल वाइपर सांप भारत के सांपों में सबसे विषैली प्रजातियों में से एक हैं।