
गर्मियों का मौसम आते ही कई घरों में बिजली का बिल बढ़ने लगता है और इससे लोग टेंशन में आ जाते हैं। खासकर जब एसी दिन-रात चल रहा हो। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक बेहद आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपका एसी आरामदायक ठंडक देगा, बल्कि हर महीने बिजली का बिल भी कम हो जाएगा। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, लोग राहत पाने के लिए एसी का टेंपरेचर 16 या 18 डिग्री तक कर देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आपको ठंडी हवा तो मिलती है, लेकिन इसके साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। इसका सीधा असर आपके महीने के बिजली बिल और जेब पर पड़ता है।
क्यों बढ़ता है बिजली बिल?दरअसल, जब आप एसी का तापमान बहुत कम रखते हैं, तो कंप्रेसर पर अधिक लोड आता है। कंप्रेसर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है ताकि कमरे को बहुत ठंडा किया जा सके। इसी प्रक्रिया में ज्यादा बिजली खर्च होती है। ज्यादा बिजली की खपत का मतलब है – हर महीने मोटा बिल! अब सवाल है, इस खर्च को कैसे रोका जाए? इसका जवाब है – टेंपरेचर में थोड़ा बदलाव।
समझिए एसी के टेंपरेचर का गणितअगर आप एसी को 16 डिग्री पर चलाने की जगह 24 डिग्री पर चलाएं, तो आप बड़ी मात्रा में बिजली बचा सकते हैं। ऊर्जा दक्षता सूचना टूल (udit.beeindia.gov.in) के अनुसार, अगर आप एसी का तापमान हर 1 डिग्री बढ़ाते हैं, तो आप करीब 6% बिजली की बचत कर सकते हैं।
अब ज़रा इसका गणित लगाइए: 16 डिग्री से 24 डिग्री तक का फर्क = 8 डिग्री
हर डिग्री पर 6% की बचत = 8 × 6 = 48% बिजली की बचत
यानी अगर आप 24 डिग्री पर एसी चलाना शुरू कर दें, तो आपकी बिजली खपत लगभग आधी हो सकती है, और उसी अनुपात में आपका बिजली बिल भी घट जाएगा।
अब करें ये आदत पक्कीअगर आप चाहें तो एसी को 24 डिग्री पर फिक्स कर एक पंखा भी साथ में चला सकते हैं, जिससे कमरे में ठंडक बनी रहेगी और बिजली की बचत भी होगी। बस एक छोटी-सी आदत बदलने से आप हर महीने हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं।