
Apple जल्द ही iPhone 18 Pro और Pro Max मॉडल्स में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी फीचर ला सकता है। यह तकनीक डिवाइस को ज्यादा प्रीमियम लुक देगी, क्योंकि इसमें स्क्रीन पर केवल एक छोटा होल-पंच कैमरा ही नजर आएगा। यह जानकारी मशहूर चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने साझा की है, जो Apple की सप्लाई चेन से जुड़ी अंदरूनी जानकारी के लिए जाने जाते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple एक नया 3D फेस रिकग्निशन सिस्टम विकसित कर रहा है जो OLED डिस्प्ले के नीचे भी काम कर सकेगा। मौजूदा फेस आईडी सिस्टम इंफ्रारेड डॉट्स के जरिए यूजर के चेहरे को स्कैन करता है, लेकिन OLED पैनल्स से IR सिग्नल्स आसानी से पार नहीं होते, जिससे इसे डिस्प्ले के नीचे लगाना तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण है।
इस तकनीकी बाधा को दूर करने के लिए Apple विशेष डिस्प्ले क्षेत्र तैयार कर रहा है, जो इंफ्रारेड लाइट को बिना क्वालिटी और सिक्योरिटी प्रभावित किए गुजरने देगा। इसके लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों स्तरों पर बदलाव किए जा रहे हैं।
iPhone 18 Pro और Pro Max में यह नई तकनीक 2026 तक पेश की जा सकती है। वहीं, iPhone 18, iPhone 18 Plus और नए मॉडल iPhone 18 Air में अभी भी Dynamic Island के साथ दो फ्रंट सेंसर बने रहेंगे। ये डिवाइस 2027 के वसंत तक लॉन्च हो सकते हैं।
नए Pro मॉडल्स में कैमरे के लिए होल-इन-एक्टिव-एरिया (HIAA) कटआउट इस्तेमाल होगा, जो सैमसंग की ओर से शुरू की गई तकनीक है। इससे यूजर्स को लगभग फुल-स्क्रीन अनुभव मिलेगा, जिसमें स्क्रीन एरिया पर कोई बड़ी कटौती नहीं होगी।