
Samsung ने अपने तीन बजट Galaxy स्मार्टफोन के लिए एक नया और शानदार फीचर जारी किया है। कंपनी अब अपनी Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन्स में भी Gemini AI बेस्ड फीचर्स देने लगी है। हाल ही में 2025 में लॉन्च किए गए Galaxy A सीरीज के तीन प्रमुख मॉडल — Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 — के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया गया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स केवल एक बटन दबाकर अपने फोन में Google Gemini AI को एक्सेस कर सकते हैं।
Samsung ने अपने इन तीनों मॉडल में Gemini AI के लिए क्विक एक्सेस का फीचर जोड़ा है। Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में कंपनी ने वादा किया था कि वह फ्लैगशिप सीरीज के AI एक्सपीरियंस को मिड-बजट फोन तक लाएगी। अब इस वादे को निभाते हुए, Samsung ने OneUI 7 अपडेट के जरिए पावर बटन में Gemini AI एक्सेस को इंटीग्रेट कर दिया है। मई 2025 सिक्योरिटी पैच के साथ यह फीचर यूजर्स को उनके Galaxy A56, A36 और A26 में मिल रहा है। अब सिर्फ पावर बटन टैप करने पर Gemini AI चालू हो जाएगा।
एक बटन में समाई AI की ताकतSamsung Galaxy A56 और Galaxy A36 के यूजर्स को OneUI 7 अपडेट के साथ यह Gemini AI क्विक एक्सेस मिलने लगा है। जबकि Galaxy A26 के लिए यह अपडेट जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा, फोन की सेटिंग्स में जाकर यूजर्स पावर बटन के विकल्प में Gemini AI को एक्टिव या डिएक्टिवेट कर सकते हैं। नया अपडेट कैलेंडर, नोट्स, रिमाइंडर और क्लॉक ऐप में भी Gemini इंटीग्रेशन लाता है, जिससे यूजर्स को और बेहतर AI अनुभव मिलेगा।
Samsung के यूजर्स को हो रही एक परेशानीहाल में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung के OneUI 7 अपडेट के बाद कई यूजर्स को बैटरी ड्रेन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खासकर Galaxy S24 सीरीज और नए Galaxy Z Fold 6 मॉडल में यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायत की है। इसके साथ ही कुछ Galaxy S25 यूजर्स को भी यह दिक्कत आ रही है, जिससे अपडेट के बाद डिवाइस की बैटरी लाइफ पर सवाल उठने लगे हैं।